AMC
 आत्मा प्रबंध समिति 
प्रबंध समिति, आत्मा, सीतामढ़ी की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों की योजना तैयार करने तथा उन्हे कार्यान्वित करने हेतु जिम्मेवार है।
 प्रबंध समिति के कार्य 
(1) समय-समय पर सहयोगी ग्रामीण मुल्यांकन (Participatary Rural Appraical) कर कृषक समूह या सामाजिक आर्थिक समूहों की समस्याओं को पहचानना।
(2) सीतामढ़ी जिला का एस0आर0ई0पी0 का निर्माण कर लघु, मध्यम या दीर्घकालीन अवधि के अनुसंधान के साथ-साथ तकनीकी वैधीकण एवं परिष्करण तथा प्रसार की प्राथमिकताओं को चिन्हित करना।
(3) वार्षिक कार्य योजना (District Annual Action Plan) का निर्माण करना तथा आत्माशाषी परिषद् को इसके समीक्षा, संभावित बदलाव एवं अनुशंसा के लिए समर्पित करना।
(4) आत्मा के विŸाीय लेखों का रख-रखाव करना जिससे भारत सरकार को लेखा परिक्षण के लिए सौंपा जा सके।
(5) वार्षिक कार्य योजना का क्रियान्वयन सहभागी विभागों, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, गैर सरकारी संगठन, कृषक हित समूह/संगठन एवं संबंद्ध संस्थानों जिसमें निजी क्षेत्र शामिल है, द्वारा कराया जाता है।
(6) प्रखण्ड स्तर पर कृषक सूचना एवं सलाहकार केन्द्र की स्थापना करना जिससे प्रसार एवं तकनीकी हस्तांतरण गतिविधि प्रखण्ड एवं ग्राम स्तर पर की जा सके।
(7) वार्षिक प्रतिवेदन आत्माशाषी परिषद् को सौंपना जिसमें वर्ष भर में चलाये गए प्रसार एवं अनुसंधान से संबंधित लक्ष्य प्राप्ति दर्शाये गए हों।
(8) आत्माशाषी परिषद् के सचिवालय के रूप में कार्य करना एवं वैसे किसी भी आदेश जो नीतीगत हो, का पालन करना।
जिले के आत्मा प्रबंध समिति के सदस्यों की सूची
क्र0 सं0 सदस्यों का पदनाम समिति में स्थान
01 परियोजना निदेशक अध्यक्ष
02 जिला कृषि पदाधिकारी सदस्य
03 जिला उद्यान पदाधिकारी सदस्य
04 जिला पशुपालन पदाधिकारी सदस्य
05 जिला गव्य विकास पदाधिकारी सदस्य
06 जिला मत्स्य पदाधिकारी सदस्य
07 कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र सदस्य
08 कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी, सीतामढ़ी सदस्य
09 सहायक निदेशक, ईख विकास सदस्य
10 प्रबंध निदेशक, दुग्ध उत्पादक संघ (तिमूल) सदस्य
11 जिला विकास पदाधिकारी, नवार्ड सदस्य
12 महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सीतामढ़ी सदस्य
13 अग्रणी बैंक प्रबंधक सदस्य
14 प्रतिनिधि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सदस्य
15 कृषक संगठन/समूहों के प्रतिनिधि सदस्य
16 कृषक संगठन/समूहों के प्रतिनिधि सदस्य
17 स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि सदस्य
18 उप परियोजना निदेशक सदस्य
General Information

Weather & Temparature

SITAMARHI WEATHER

Calendar

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31